स्टूडेंट अर्निंग एप | स्कूल कॉलेज के साथ पैसे कमाए . तो फ्रेंड से आज के दौर में सभी लोग फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस होना चाहते हैं . ताकि वे लोग अपनी जरूरत की चीजें को खुद से हासिल कर सके . ऐसे में अगर आप एक कॉलेज या फिर स्कूल स्टूडेंट है . तो यह चीज आपके लिए बहुत ही जरूरी हो जाता है . कि आप अपनी पॉकेट मनी खुद से निकाल सके . और तो और अगर आप कॉलेज या प्रीस्कूल देश में ऐसा करते हैं तो आपके आसपास के दोस्त आपको अलग नजरिए से देखते हैं . साथ ही आपकी कदर भी बढ़ जाती है , अपने ग्रुप में . साथ ही आप अपनी जरूरत की चीजों के लिए . हमेशा अपने पेरेंट्स पर निर्भर नहीं रहते हो . आप को मन करता है , तो आप अपनी चीजों को खुद से हासिल यानी खरीद सकते हो .

स्कूल कॉलेज के साथ पैसे कमाए

तो आज की आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताने जा रहे हैं . जहां से आप घर बैठे यानी अपने स्टूडेंट लाइफ को एंजॉय करते हुए . अपनी पॉकेट मनी निकाल सकते हैं . इतना ही नहीं फ्रेंड , यहां पर अगर आप अच्छे से काम करते हैं . तो आप अपने मोबाइल रिचार्ज , पॉकेट मनी के साथ-साथ अपने इवनिंग ट्रीट की खर्च भी खुद से उठा सकते हैं .

आज सारे तरीके के बारे में हम बात करने जा रहे हैं . वह सारे तरीके से आप अपनी पढ़ाई को बिना नजरअंदाज किए हुए यहां पर अर्निंग कर सकते हैं . इसके साथ ही फ्रेंड , यहां पर इन सारी तरीकों को करने से . आपकी स्किल डेवलप होते रहेंगे . और समय के साथ आपको नई अपॉर्चुनिटी भी मिलने में दिक्कत नहीं होगी . और आपकी अर्निंग भी दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ेगी .

Social media freelancing | सोशल मीडिया फ्रीलांसर

फ्रेंड आप में से अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव होती ही है . पर ज्यादातर लोग यहां पर रिल देखकर . या फिर अपने दोस्तों के साथ चैट कर के ही समय व्यतीत कर देते हैं . और यह आप में से अधिकतर लोगों की सबसे बड़ी गलती होती है . पर आप अगर इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं . तो आप यहां से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं .

सोशल मीडिया फ्रीलांसर क्या है .

सोशल मीडिया फ्रीलांसर वे लोग होते हैं . जो अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से फ्रीलांसिग वर्क करते हैं . यह फ्रीलांसर बहुत सारे काम को करने में सक्षम होते हैं . जो इनकी समय के साथ बढ़ती हुई स्किल से इन्हें मिलती है . साथ ही दोस्तों , यह अपने सोशल नेटवर्क से बाद में बहुत लोगों से जुड़ जाते हैं . जिस कारण उन्हें और ज्यादा कमाई होती रहती है . और इनकी प्रोफाइल इनकी रिज्यूमे के रूप में काम करती है .

सोशल मीडिया फ्रीलांसर काम कैसे करते हैं .

सोशल मीडिया फ्रीलांसर बनने के लिए . आपको सबसे पहले अपने सोशल प्रोफाइल को . एक अच्छी तरीके से सजाना होगा . और यहां पर मेरे सजाना का मतलब है . अपने बारे में , अपनी खूबियों को बारे में . और आप क्या दूसरे को मदद कर सकते हैं , अपनी स्किल की मदद से . वह यहां पर आपको अच्छी तरीके से लिखनी होगी .

इन सारी चीजों को लिखने के बाद . आपको अपने प्रोफाइल से अपने काम के लोगों को . फॉलो या फिर रिक्वेस्ट भेजनी होगी . ऐसे करने से आपके प्रोफाइल की अथॉरिटी बढ़ेगी . और आपसे ऐसे लोग जुड़ना स्टार्ट हो जाएंगे . जो आपको आगे चलकर आपकी स्किल की वजह से . आपको जॉब अपॉर्चुनिटी , या फिर फ्रीलांसिग वर्क प्रोवाइड कर सकेंगे .

पहला फ्रीलांसिग क्लाइंट कहां से लाएं .

दोस्तों शुरुआती दौर में . आपको अपनी सोशल मीडिया फ्रीलांसर कैरियर में थोड़ी मशक्कत करनी होगी . पर जैसे ही आपको यहां पर तरक्की मिलने शुरू हो जाएगी . या फिर आपका नेटवर्क बनना शुरू हो जाएगा . तो आप तक सामने से लोग चलकर आएंगे . पर दोस्तों आपको यहां पर पहली क्लाइंट को खोजने में थोड़ी जद्दोजहद जरूर करनी पड़ेगी . नीचे हम आपको कुछ तरीके बताए जा रहे हैं . जिसकी मदद से आप अपने पहले क्लाइंट तक पहुंच सकते हैं .

कोल्ड मैसेज से क्लाइंट लाएं .

पहला और सबसे कारगर तरीका आ जाता है कोल्ड मैसेज . दोस्तों दरअसल , यहां पर कोल्ड मैसेज का मतलब है . अनजान लोगों को अपने स्किल के आधार पर उनकी मदद के लिए मैसेज करना . और यहां पर आपका मेन उद्देश्य उनकि मदद करने के साथ-साथ . अपनी कमाई को भी स्टार्ट करना है . कोल्ड मैसेज करने का सबसे बेहतरीन तरीका है . कि आप अपने स्किल को एक बेहतर ढंग से अपने क्लाइंट के सामने रखें . क्योंकि वह मैसेज आपका पहला और लास्ट मैसेज हो सकता है .

इसलिए आपको अपने स्किल पर ज्यादा ध्यान देना है . ना कि इधर-उधर की बातों को मैसेज में लिख कर मैसेज को बड़ा करना है . आपका मैसेज बहुत ही सटीक , छोटा और साथ ही आप अपनी स्किल से किस प्रकार उनकी मदद कर सकते हैं . उसके बारे में होना चाहिए .

स्किल से रिलेटेड लोगों को फॉलो करें .

दोस्तों सोशल मीडिया पर आप यूं तो . बहुत लोगों को फॉलो फॉलो करते रहते हैं . पर आपको अपनी फ्रीलांसिग वाली प्रोफाइल से . अपने स्किल के रिलेटेड लोगों को ही फॉलो करना है . ऐसे में क्या होगा कि , दोस्तों आपका प्रोफाइल आगे चलकर . उन लोगों की प्रोफाइल के नीचे सजेशन में आना स्टार्ट हो जाएगा . इस तरीके से आपसे नए नए लोग जुड़ेंगे . साथ ही आपकी स्किल के रिलेटेड . आपको फ्रीलांसिग वर्क भी मिलना स्टार्ट हो जाएगी .

निष्कर्ष : स्टूडेंट अर्निंग एप

दोस्तों हमने आपको ऊपर बड़ी सलीके और सहजता के साथ . यह बताया है कि आप अपनी फ्रीलांसिग जर्नी कैसे स्टार्ट कर सकते हैं . तो अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो . तो अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें .


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.