mitra app se paise kaise kamaye दोस्तों अगर आप सभी लोग telecom से रिलेटेड सर्विस का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको मैं बताऊंगा कि आप सभी लोग मित्रा ऐप से पैसा कैसे कमा सकते हैं अगर आपकी शॉप है या किसी भी चीज का शॉप है तो आप मित्रा ऐप से जुड़ करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं Mitra App से पैसा कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनको आप जान करके अच्छा मुनाफा कर पाएंगे
Mitra App एक Airtel Telecom App है इस ऐप में आप सभी लोग टेलीकॉम की सभी सर्विस एस पा सकते हैं जो कि एयरटेल के द्वारा दिया जाता है एयरटेल के जितने भी सर्विस होते हैं आप सभी लोग यहां से यूज करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं मैं आपको बताऊंगा कि आप लोग एयरटेल रिटेलर बनके या एयरटेल बैंक सीएसपी खोल करके मुनाफा कैसे कमा सकते हैं और ज्यादा Earning कैसे कर सकते हैं Airtel से जुड़ कर mitra app se paise kaise kamaye
Table of Contents
Airtel Mitra App kya hai

mitra app se paise kaise kamaye दोस्तो अगर आप सभी लोगों के जानकारी के लिए बता दूं कि Airtel Mitra App एक टेलीकॉम ऐप है इसमें आप सभी लोग एयरटेल के सभी सर्विसेस को अपने ग्राहकों को दे सकते हैं इसमें आपको कई प्रकार के सर्विस दिए गए हैं Airtel Company के द्वारा इसमें आप ग्राहक का New Sim Activation कर सकते हैं और साथ में ही Airtel Payment Bank Account Open भी कर सकते हैं और काफी सारी सर्विसेज आप ग्राहक को दे सकते हैं जो एयरटेल से जुड़ी हैं
Mitra App से कमाई कैसे करें ?
Mitra App से कमाई करने के लिए काफी सारी सोर्स तो मैं आपको सभी सोर्स के बारे में बताने वाला हूं कि आप लोग किस किस तरीके से और कौन-कौन सी सर्विसेज को यूज करके मित्र ऐप से पैसा कमा सकते हैं mitra app का मेन पहला सर्विस फ्रीचार्ज सर्विस है आप एयरटेल का रिचार्ज करके 6 परसेंट का कमीशन कमा सकते हैं
mitra app se paise kaise kamaye इस ऐप में आपको न्यू सिम एक्टिवेशन का भी सर्विस मिल जाता है और साथ में सिम स्वाइप का भी सर्विस मिल जाता है न्यू एक्टिवेशन का मतलब आप नया सिम एक्टिवेट कर के ग्राहक को बेच सकते हैं हाउसवाइफ का मतलब आप बंद या खराब हो चुकी थी फिर दोबारा से चालू कर सकते हैं वाइपर बैंक सर्विस के बारे में बताएं तो आप इसमें एयरटेल पेमेंट बैंक मर्चेंट बंद करके लोगों का अकाउंट भी खोल सकते हैं जिससे आप एयरटेल बैंक का लेनदेन करके काफी अच्छा कमीशन भी कमा सकते हैं
mitra app se paise kaise kamaye
दोस्तों mitra app se paise kaise kamaye एयरटेल मित्रा ऐप से पैसे कमाने के लिए मैंने आप सभी लोगों के लिए मित्रा एप के बारे में पूरी जानकारी को साझा किया है और आप सभी लोगों को कई कैटेगरी के हिसाब से मैंने बताने की कोशिश की आप सभी लोग मित्र एप से कितने प्रकार से रनिंग कर सकते हैं और अकाउंट ओपन के द्वारा पैसा कैसे कमा सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आपको हेडिंग के द्वारा नीचे दी गई है तो आप लोग रीड करके जानकारी ले सकते हैं
Airtel New Sim Activation Service
Airtel New Sim को एक्टिवेट करने के लिए आपका रिटेलर होना जरूरी होता है रिटेलर बनने के लिए आप अपने एरिया के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके एयरटेल का रिटेलर काफी आसान तरीके से और फ्री में बन सकते हैं Airtel retailer बनने के बाद आप लोग एयरटेल का नया सिम एक्टिवेट करके ग्राहकों को सेल कर सकते हैं जिससे एयरटेल न्यू सिम पर रिचार्ज करने पर काफी अच्छा कमीशन देता है जिससे आपकी अर्निंग होगी
Sim Swap Services
Sim Swap Service एयरटेल न्यू एक्टिवेशन से मिलता जुलता सर्विस है इस सर्विस का खास मतलब होता है कि जैसे ग्राहक का सिम खराब हो जाता है या खो जाता है तब इस सर्विस का यूज करना होता है क्योंकि इस सर्विस को यूज करने के लिए आप सिम स्वाइप करेंगे और एक नया प्लेन सिम लगा कर ग्राहक का पुराना नंबर उसी सिम में एक्टिवेट कर देंगे जिससे उस ग्राहक का सिम दोबारा से न्यू कार्ड में चालू हो जाएगा जिसे हम सिम स्वाइप कहते हैं
सिम स्वैप करके आप ग्राहक से अपना चार्ज ले सकते हैं मेरे हिसाब से मार्केट में एक सिम स्वाइप करने के लिए रिटेलर ₹100 तक चार्ज करते हैं जिसमें से उनका ₹50 का चार्ज कंपनी काट लेता है और ₹50 रिटेलर का प्रॉफिट जनरेट होता है
Airtel रिचार्ज सर्विस
एयरटेल रिचार्ज सर्विस का यूज करके आप सभी लोग एयरटेल के बेस्ट ऑफर या किसी भी अन्य रिचार्ज को मित्रा एप से काफी आसान तरीके से कर सकते हैं जब आप मित्रा ऐप में यानी रिटेलर जब मित्रा ऐप में बैलेंस को डिस्ट्रीब्यूटर के द्वारा ऐड करवाता है तो वहां पर उसको रिचार्ज करने पर 6 परसेंट का कमीशन कंपनी देती है जिससे आपका अर्निंग हर 100 रुपए पर ₹6 का होता है
Airtel Payment Bank Service
Airtel Payment Bank Service का यूज़ करके आप सभी लोग काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं एयरटेल मित्र ऐप को ओपन करने के बाद आप बैंक सेक्शन में जाकर के ओपन एयरटेल बैंक अकाउंट पर क्लिक करके आप द्वारका अकाउंट ओपन कर सकते हैं जिसके लिए आपको 50 से ₹100 का कमीशन कंपनी कैशबैक के रूप में आपको देती है और आप पैसे जमा और निकासी करके भी अच्छा कमीशन कमा सकते हैं एयरटेल बैंक के द्वारा एयरटेल अकाउंट खोलने से आपकी ग्राहक एक्टिव रहते हैं क्योंकि बैंक का लेन-देन हमेशा होता रहता है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं
पोस्ट का निष्कर्ष
mitra app se paise kaise kamaye के बारे में मैंने आपको जानकारी दी है कि आप सभी लोग एयरटेल से जोड़ करके अच्छा पैसा कैसे कमा सकते हैं एयरटेल में आपको कई सारी सर्विसेज दी गई जैसे रिचार्ज सिम एक्टिवेशन अकाउंट ओपनिंग सिम स्वाइप जैसे सर्विस इसको यूज़ करके आप लोग अच्छा कमीशन कमा सकते हैं
मैंने आपको इसमें जितने भी तरीके बताए हैं उन सभी तरीकों से आप अच्छा इनकम प्राप्त कर सकते हैं और सभी तरीके लाइफटाइम काम करते हैं और करते रहेंगे क्योंकि यह एयरटेल के द्वारा दिया गया सर्विस है जिसकी जरूरत लोगों को हमेशा ही पड़ने वाली है जो लोग एयरटेल के सिम को यूज करते हैं
पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद ( mitra app se paise kaise kamaye )
0 Comments