Jobless people 5 best Business Idea नमस्कार दोस्तों! आज हम बात करने वाले हैं Jobless people के लिए 5 best Business Idea 2022 के बारे में। आज के समय में अगर कोई भी बेरोजगार है तो ऐसा माना जाता है कि वे या तो इतने स्मार्ट नहीं है कि काम ढूंढ पाए या वह मन से काम नहीं करना चाहते। शायद आपको यह सुनने में बुरा लग रहा हो लेकिन यह बिल्कुल ही सच है, क्योंकि 2022 के समय में काम की कमी बिल्कुल भी नहीं है।
बस जरूरत है आपको थोड़ी सी कोशिश करने की। आज के समय में हर तरह के काम आसानी से उपलब्ध हैं। आपको उस काम के अनुरूप अपने आपको ढालना होता है या फिर आपको अपने अनुरूप काम को ढूंढना होता है। तो आज हम इसी विषय में बात करने वाले हैं तो करते हैं शुरुआ.

आज हम बताने वाले हैं आपको 5 ऐसे जबरदस्त बिजनेस के बारे में जो बिल्कुल 2022 के समय में कारगर है। आप भले ही किसी कारणवश काम नहीं कर रहे हो या काम छोड़ कर घर पर बैठे हो तो आप इस चीजों को शुरू करके ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में भी हम डिस्कस करेंगे जो आज के समय में कुछ लोग इसके बारे में सोचते भी नहीं, लेकिन यह काफी कारगर और प्रॉफिट मेकिंग बिजनेस है…
Table of Contents
Photocopy And Printing Business
दोस्तों कहा जाता है कि अगर आपके अंदर दम है लेकिन काम करने की शर्म नहीं तो आप बहुत जल्द अपने बिजनेस को जमीन से आसमान तक ले जा सकते हैं, बस आपके अंदर किसी भी काम को करने के लिए जुनून चाहिए। दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बहुत ही सिंपल बिजनेस के बारे में लेकिन आपको इससे मुनाफा ढेर सारा होने वाला है। Jobless people 5 best Business Idea
आज हम बात करने वाले हैं photocopy and printing machine के बारे में। फोटो कॉपी एंड प्रिंटिंग मशीन के जरिए होने वाली कमाई वाली बिजनेस से आप यकीन मानिए हजारों रुपए कमा सकते हैं। जहां भी कॉलेज, स्कूल, कोर्ट, यूनिवर्सिटी इत्यादि है, आप वहां पर या किसी भी कोचिंग, इंस्टिट्यूट के आसपास भी फोटो कॉपी एंड प्रिंटिंग मशीन लगाकर अपने छोटे से बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

यकीन मानिए इसमें पूंजी के लिए सिर्फ और सिर्फ 10 से ₹15000 ही लगेंगे, लेकिन आप इसके जरिए बहुत ही कम समय में ना सिर्फ पूंजी रिकवर कर पाएंगे बल्कि मुनाफा भी ढेर सारा काम आ पाएंगे। और धीरे-धीरे आप इसी सेगमेंट में साइबर कैफे और ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग शॉप के रूप में अपने business को बढ़ा सकते हैं।
online selling on E-Commerce
आज के समय में जब भी बिजनेस की बात होती है तो E-Commerce के बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। आज के समय में Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal जैसे बहुत सारे ऐसे कंपनी है जो ना सिर्फ ग्राहक को बल्कि बहुत सारे दुकानदार को भी एक ही प्लेटफार्म पर लाकर खड़ा कर दिया है। बस जरूरत है आपको इसमें अपनी कोशिश दिखाने की।
अगर आप अपनी कोशिश दिखाते हैं तो आप घर बैठे 2020 में ढेर सारे इनकम कर सकते हैं। आपको बता दें दोस्तों आप घर बैठे कोई भी सामान थोक में खरीद कर आसानी से खुदरा विक्रेता बनकर Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal जैसे बड़े-बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना किस्मत आजमा सकते हैं।
याद रखिए सफल वही होता है जो कोशिश करता है। जो कोशिश नहीं करता उस के नसीब में सफलता बिल्कुल भी नहीं होती। इसलिए कोशिश करें। यह business आज के समय में काफी ज्यादा trending में है और आगे आने वाले समय में भी यह बिजनेस काफी फलने फूलने वाला है।
इतना ही नहीं दोस्तों बल्कि कोरोना के फैलने के बाद बहुत से ऐसे लोग जो ऑफलाइन बिजनेस करते थे, ऑनलाइन बिजनेस में शिफ्ट हो गए हैं। क्योंकि ऑनलाइन बिजनेस कभी बंद नहीं हुए बल्कि दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ते चले गए।
Book Binding Business
दोस्तों बुक बाइंडिंग शॉप वाली बिजनेस भी जबरदस्त बिजनेस है। हां थोड़ी बहुत skill की जरूरत है लेकिन अगर आप book binding करना जानते हैं जो बहुत मुश्किल काम नहीं है, अगर आप जानते हैं तो आप बुक बाइंडिंग करके प्रति बुक 50 से ₹100 और कभी कभी ₹250 तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
जो भी लोग किसी भी तरह के किताब को खरीदते हैं और यह किताब अगर काफी समय तक उनके साथ रहने वाली है या साल भर तक भी कम से कम साथ रहने वाली है तो इसे लोग book binding करवा करके ही पढ़ना सुविधाजनक समझते हैं क्योंकि बुक बाइंडिंग करके पढ़ने से बुक की शोभा तो बढ़ती ही है साथ ही साथ किताब की लाइफ भी बढ़ जाती है। विशेष रूप से वे लोग जो महंगे खरीदते हैं वह बुक बाइंडिंग करवा करके ही पढ़ना सही समझते हैं।
इसलिए आप बुक बाइंडिंग बिजनेस को आगे बढ़ा कर ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं। याद रखिए यह बिजनेस आपको किसी भी ऐसे जगह नहीं करनी है जो जगह विद्यार्थियों या शिक्षित वर्गों से अलग वाली जगह हो। आपको यह बिजनेस उस जगह करनी हैं जहां विद्यार्थियों का आवागमन होता रहा हो या आप इस बिजनेस को school, college, university coaching, institute जैसे जगहों के आसपास खोल सकते हैं। यकीन मानिए आप इससे इतना पैसा कमाएंगे कि आप अपने कस्टमर को संभाल नहीं पाएंगे।
T-shirt Making Business
आज के समय में कोई भी हर तरह के T-shirts को बदल बदल के पहनने की कोशिश करता है और इसे फैशन भी कहा जाता है। इसी फैशन के दौर में आप इसे अपना बिजनेस बना सकते हैं। आप अगर T-shirt Making का बिजनेस करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा तामझाम करने की जरूरत भी नहीं होती। आपको किसी भी तरह की बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती।
थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट में आप टीशर्ट मेकिंग बिजनेस को शुरुआत कर सकते हैं। बस आपको जरूरत है एक अच्छे टेलर की जो आपको हर तरह के साइज वाली टी-शर्ट को आसानी से मिल कर आपको दे, जो आप अपने कस्टमर को उसके आर्डर को समय पर दे सकें। यकीन मानिए दोस्तों आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो टीशर्ट मेकिंग बिजनेस को करके लाखों लाख रुपए कमा रहे हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी सेगमेंट में आप आगे बढ़कर के T-Shirt printing business को भी इसमें ले सकते हैं।
Fancy Belt Making Business
दोस्तों Fancy Belt Making Business आज के समय में बहुत से इस्टैबलिश्ड कंपनी करती है जैसे – Reebok, Adidas, diesel, Woodland. लेकिन आप भी इस बिजनेस को आजमा कर लाखों रुपए कमा सकते हैं यकीन मानिए इसमें बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं है और आपको बहुत ज्यादा उलझन भी समझ नहीं आएगी, क्योंकि इस बिजनेस में आपको सिर्फ और सिर्फ रॉ मैटेरियल ही लाना पड़ेगा।
मान लीजिए आप लेदर या प्लास्टिक के बेल्ट बनाना चाहते हैं तो आपको इस प्रोडक्ट की पूरी रोल खरीदनी पड़ेगी। उसके बाद आप कस्टमर के साइज के अनुसार से अलग-अलग साइज के बेल्ट बनाकर उसमें छेद करने वाली मशीन से छिद्र कर दें उसके बाद आप उसमें लॉक लगाकर आसानी से कस्टमर को बेच सकते हैं। है ना बेहद आसान। बस इतना ही करके आप अपने कस्टमर को उसके आर्डर को पूरा कर सकते हैं और आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
निष्कर्ष ( Jobless people 5 best Business Idea )
दोस्तों आज हमने बात किया 5 ऐसे Best Business Ideas के बारे में जो कोई भी Jobless People आजमा सकता है। अगर आप भी किसी कारणवश job नहीं कर पा रहे हैं और एक अच्छे बिजनेस या कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज के बारे में सोच रहे हैं, जो कम पैसे में, कम मेहनत में अच्छी तरीके से शुरू हो सकता है तो आप इन आईडिया को अपना सकते हैं और लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगले अंक में नई जानकारी के लिए अपने दोस्त को दीजिए इजाजत, धन्यवाद।
0 Comments