Idea To Earning With Little Money नमस्कार दोस्तों! आज की इस बदलते दौर में हर कोई आप से आगे निकलना चाहता है और आप किसी और से आगे निकलना चाहते हैं। इस भागमभाग वाली दुनिया में जीत उसी की होती है जो अपनी काबिलियत और सही सूझबूझ के साथ, सही रणनीति के साथ आगे बढ़ता है। तो आज हम इसी विषय में बात करने वाले हैं। आज हम बात करने वाले हैं पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके के बारे में। ऐसे ढेरों तरीके जिसके माध्यम से आप कुछ ही दिनों में तरक्की के ऊंचाई पर होंगे। तो आइए जानते हैं पूरे विस्तार से….
Table of Contents
कैसे करें शुरुआत
अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है या कॉलेज पास आउट आपकी उम्र 19 की है या 49 की बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता। अगर आप किसी भी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं या पैसे कमाना चाहते हैं तो किसी भी उम्र में शुरुआत कर सकते हैं।
अगर आप ऑनलाइन तरीके को सही मानते हैं तो ऑनलाइन तरीके से अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन अगर आप ऑनलाइन यानी इंटरनेट के समझ नहीं रखते तो ऑफलाइन तरीके से भी लाखों कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके

दोस्तों आज के समय में पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके ट्रेंडिंग में है। लाखों लोग घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पैसे कमा रहे हैं। घर बैठे लोग YouTube, Blogging, Instagram, Telegram, Freelance Content Writing इत्यादि की मदद से हजारों लाखों रुपए बना रहे हैं।
YouTube : As A Career

YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से कोई भी अपना वीडियो सही तरीके से बना कर दर्शकों के सामने परोस सकता है। याद रखिए तरीके सही होना चाहिए। आप जो भी YouTube पर करें वह प्रोफेशनल दिखना चाहिए। याद रखिए दोस्तों अगर आप YouTube पर जो भी कंटेंट बना रहे हैं वह प्रोफेशनल नहीं रहा तो आप ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएंगे।
आज यूट्यूब पर लोग बिना फेस दिखाए, फेस दिखाकर, vlogging करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। आप भी सही रणनीति के साथ YouTube career की शुरुआत कर सकते हैं। सबसे मजे की बात तो यह है कि अगर आप YouTube के career की शुरुआत कैसे करें जानना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर ही सही तरीके से सीख भी सकते हैं।
Blogging : Make Your Own Website

अगले मजेदार आइडिया के बारे में आपको जानकर हैरानी होगी कि आज के समय में Blogging, YouTube से आगे निकल गया है हालांकि blogging और YouTube बहुत बार समानांतर भी दिखता है। लेकिन आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि आपका इंटरेस्ट किस ओर है।
अगर आप यूट्यूब के जरिए वीडियो बनाकर कमाना चाहते हैं तो आप आसानी से बनाएं लेकिन अगर आप माइक के सामने आने से घबराते हैं, कैमरा से डरते हैं तो घबराने की बिल्कुल भी बात नहीं है, आप ब्लॉगिंग के तहत अपने website बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Freelance Content Writing
दोस्तों अगर आपके अंदर लिखने का जुनून है, साहित्य की थोड़ी बहुत समझ है, भाषा को थोड़ा बहुत समझ जाते हैं तो भी आप आसानी से content writing कर सकते हैं। आज के समय में Fiverr, freelance writing website जैसे बहुत से ऐसे वेबसाइट हैं जो आपको कंटेंट राइटिंग के लिए प्लेटफार्म देता है।
इसके अलावा आप LinkedIn, Instagram जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके content writing के लिए जॉब ढूंढ सकते हैं। फिर आप अपने करियर की शुरुआत content writing के तौर पर आसानी से कर पाएंगे।
Offline तरीके से पैसे कमाए
जिस तरह से ऑनलाइन तरीके काफी फेमस है, ठीक उसी प्रकार ऑफलाइन तरीके भी बहुत कारगर है। बात आपके रुचि का भी है। अगर आप ऑनलाइन तरीके में ही रुचि लेते हैं तो आप बेशक ऑनलाइन तरीके अपनाकर लाखों करोड़ों रुपए कमाए।
लेकिन अगर आपकी रुचि internet, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे चीजों में नहीं है तो भी आप ऑफलाइन तरीके अपनाकर ढेरों पैसे कमा सकते हैं बस आपको करनी चाहिए अपने स्मार्ट थिंकिंग की शुरुआत।
T-Shirt printing : A good business idea
दोस्तों आज बहुत से लोग T-Shirt printing machine लेकर टी शर्ट प्रिंट करते हैं और पास के मार्केट में जाकर बेच आते हैं। ठीक इसी प्रकार आप भी इस बिजनेस की शुरुआत आसानी से कर पाएंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि T-Shirt printing की मशीन की कीमत कितनी पड़ेगी, कैसे सेट अप करें और कैसे टी शर्ट प्रिंटिंग की धंधे को आगे बढ़ाएं तो आप इंटरनेट पर सर्च करके Google, YouTube की मदद से अपने बिजनेस को फर्श से उठाकर शीर्ष पर ले जा सकते हैं।
इतना ही नहीं दोस्तों अगर आप अच्छे तरीके से T-Shirt printing का धंधा शुरू करने में कामयाब होते हैं तो आप इसे ऑनलाइन तरीके से भी बेच कर लाखों रुपए कमा सकते हैं। आज के समय में Amazon, Flipkart, Myntra जैसे कई ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको ऑनलाइन तरीके से कोई भी सामान बेचने का मौका और प्लेटफार्म देती है। इसका इस्तेमाल जरूर करें।
दोना पत्तल Business
किसी भी शादी, फंक्शन बर्थडे, सेलिब्रेशन इत्यादि होती है तो खाना परोसने के लिए हमें पत्ते वाली प्लेट यानी पत्तल और दोने की आवश्यकता पड़ती है। इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। जैसे ही आप अपने बिजनेस के लिए मशीन मंगा कर सेटअप करते हैं
आपको जंगल के आसपास रह रहे लोगों की मदद से पत्ते वाली प्लेट बनाने के लिए पत्ते मंगा ले। फिर इस पत्ते से पत्तल बनाकर पहले खुदरा विक्रेता को बेचे, फिर धीरे-धीरे धंधे बढ़ने पर पास के और दूरदराज के थोक विक्रेताओं को भी यह पत्तल बेचकर हजारों, लाखों कमा सकते हैं।
Colourful Plate Printing Business
आज के जमाने में कोई भी स्टील की थाली में खाने के बजाय रंग बिरंगी colourful Plate में नाश्ते करना खाने खाना या डिनर करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसी पसंद को आप अपने बिजनेस के तौर पर भी देख सकते हैं। आप उन लोगों की जरूरतों को पूरा करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप ऑनलाइन इंटरनेट की मदद से तरीकों को पूरी तरीके से समझे और बिना कलर किए वाली प्लेट कटोरी इत्यादि थोक में मंगवा ले। Plate Printing Machine set up करने के बाद इन प्लेटों, कटोरी को प्रिंट करें और पास के मार्केट में बेचें।
आप इसे थोक विक्रेताओं को भी बेच सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन तरीके से इन प्लेटों को बेचना चाहते हैं तो फिर सोने पर सुहागा होगा यानी आपकी बिजनेस दिन दूनी, रात चौगुनी बढ़ जाएगी और आप लाखों रुपए कमा रहे होंगे।
निष्कर्ष
दोस्तों ऊपर बताए गए online और offline business करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं और इसकी मदद आप Google, YouTube, Instagram, Telegram इत्यादि से मदद ले सकते हैं। अपने सामान्य थिंकिंग को स्मार्ट थिंकिंग बनाएं और लाखों रुपए कमाएं। ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ लेता हूं विदा। अगले अंक में फिर से नई जानकारी के साथ हाजिर रहूंगा। तब तक के लिए जय हिंद।
0 Comments