how to invest money in share market दोस्तों अगर आप सभी लोग भी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आज किस ब्लॉक में आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं कि आप सभी लोग किस तरीके से Share Market में अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं अगर आप सभी लोग Share Market में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपने बहुत ही अच्छा सोच लिया है क्योंकि आज के समय में हर कोई Share Market में निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर रहा है

आपको Share Market के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि Share Market me paisa invest kase kare तो आपको सबसे पहले उसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है आपको कौन सा शेयर लेना चाहिए और इन्वेस्ट कैसे करते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी के बारे में हम बात करने वाले हैं तो हम इस पोस्ट में how to invest money in share market के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें

How to invest money in share market
How to invest money in share market

जैसा कि आपने सुना होगा आज के समय में काफी सारे बड़े-बड़े इन्वेस्टर अपने पैसे को शेयर मार्केट में लगा कर के काफी बड़ी रकम कमा चुके हैं और आप सभी लोग भी कमा सकते हैं शेयर मार्केट में अपनी छोटी सी रकम लगाकर के अच्छा रिटर्न दे सकते हैं

Share Market के बारे में

जैसा कि आप जानते होंगे Share Market मैं बहुत ज्यादा पैसा है और आप सभी लोग भी कुछ स्टॉक्स को खरीदने के बाद अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको पता ही होगा जितने ज्यादा पैसे शेयर मार्केट में कमाए जाते हैं उतना ही बड़ा लॉस भी हो सकता है लेकिन शुरुआत कैसे करें कि हम लॉस ना करें और हमें अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त हो सके सारी चीजों को इन्वेस्ट करने के बाद

how to invest money in share market शेयर मार्केट एक प्रकार का बाजार होता है इसमें काफी सारे लोग बड़े-बड़े लोग या छोटे लोग अपने पैसों के हिसाब से इन्वेस्ट करते हैं जब भी जिस भी स्टॉक पर लोग इन्वेस्ट किए होते हैं उस स्टॉक का रेट बढ़ता है या वह कंपनी प्रॉफिट में जाने लगती है तो आपका वहां पर स्टॉक का रेट बढ़ जाता है उसे ही आप share market earning कहते हैं

share market में पैसा लगाने के लिए काफी सारे ऐसे ऐप अवेलेबल हो चुकी हैं जिन ऐप में आप रजिस्टर करके और केवाईसी कंप्लीट करके किसी भी कंपनी के स्टॉक्स को खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं मेरे हिसाब से सबसे पॉपुलर एप ग्रो एप है इस ऐप में आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है अकाउंट खोलने के लिए और आप इसमें आसान तरीके से इन्वेस्ट कर सकते हैं इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा होता है how to invest money in share market

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ( how to invest in share market

Share Market मैं पैसा लगाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के ब्रोकर की जरूरत नहीं पड़ती है आज के समय में पहले के समय में आपको किसी ब्रोकर से बात करके ही शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते थे लेकिन आज के समय में डिजिटल जमाने में आप सभी लोग सभी चीज सिर्फ कुछ क्लिक में ही कर सकते हैं वह भी अपने मोबाइल से आप काफी आसान तरीके से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं इन एप्लीकेशन की मदद से जैसे – upstox,groww,Angal one, जैसे काफी है मार्केट में अवेलेबल है

इन एप्स के माध्यम से आप सभी लोग शेयर मार्केट में निवेश कर पाएंगे और इन एप्स के जरिए आप सभी लोग mutual funds और इसके साथ ही एफडी में भी निवेश कर सकते हैं अगर आपको बिना कोई चार्ज दिए हुए और अच्छी इंटरफ़ेस वाला ऐप्स चाहिए तो आप Groww का इस्तेमाल कर सकते हैं काफी सारे लोग ग्रुप को ही इस्तेमाल करते हैं और यूनिवर्सिटी ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा ऐप है

इस ऐप में आपको ट्रेडिंग करने के लिए कुछ भ डॉक्यूमेंट लगेंगे जैसे Pan card, खुद की सेल्फी, आधार कार्ड, जैसे कुछ डॉक्यूमेंट जिसकी आप फोटो लेकर अपलोड कर सकते हैं ग्रो एप में और आपका फिकेशन रिव्यू के लिए चला जाएगा अप्रूव होने के बाद आप आसान तरीके से ट्रेडिंग कर सकते हैं

Trading कितने प्रकार की होती हैं

दोस्तों Trading की बात करें तो शेयर मार्केट में दो प्रकार के होते हैं पहला ट्रेडिंग intraday trading होता है और दूसरा long term trading होता है यह दोनों स्टॉक मार्केट के ट्रेडिंग होते हैं इसमें आप ज्यादा समय और कम समय के हिसाब से ट्रेडिंग कर सकते हैं और एक अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं

1. Intraday trading ( how to invest money in share market )

intraday trading मैं यह होता है कि आप शेयर्स को 1 दिन में भी खरीद लेते हैं और भेज भी देते हैं वह भी सिर्फ 24 घंटे के अंदर और अगर आप सभी लोग शेयर को नहीं बेचते हैं तो ऑटोमेटिक आपके अकाउंट से सल हो जाता है investment से आप लोग हर दिन के 3 से 5 परसेंट का प्रॉफिट सिर्फ ही कमा पाएंगे अगर आप सभी लोग एक नए ट्रेडर हैं तो आप भी अपने अपने पैसे इन्वेस्ट करना शुरू कर रहे तो intraday trading कॉल ना करें क्योंकि इसमें ज्यादा लॉस होने का चांस होता है

2. Long Term Trading

long term trading यह एक प्रकार का ज्यादा लंबे समय का ट्रेडिंग होता है इसमें आपके पैसे डूबने के चांस कम हो जाते हैं क्योंकि ज्यादा लंबे समय होने के कारण इसमें ज्यादातर फायदा ही होता है पर तब भी आपको इस ट्रेडिंग को ध्यान से शेयर्स सुनने हैं क्योंकि आप यह नहीं चाहते होंगे कि लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग में आपके पैसे शेयर मार्केट में डूब जाए लेकिन आप अपने शेयर्स को बड़े लंबे समय तक भी होल्ड कर सकते हैं लेकिन आपको जब लगता है कि आप ज्यादा प्रॉफिट कमा चुके हैं तो तो आप रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो अपने शेयर्स को बेच सकते हैं

शेयर मार्केट की जरूरी बातें

  1. आपको सबसे पहले यह समझना है कि शेयर मार्केट क्या है और इससे जुड़ी हुई सारी चीजों और बातों को अपने ढंग से पढ़ लेना है और आपको डिटेल में जानकारी यूट्यूब पर मिल जाएगी
  2. आप जब भी ट्रेडिंग करें तो छोटी रकम से करें
  3. अगर आप नए हैं तो शुरुआत एफडी और बांड से करें इसमें बिल्कुल भी रिस्क नहीं होता है इसमें आपका इंटरेस्ट रेट फिक्स तरीके से मिलता है
  4. शुरुआत करने के लिए आप इन एप्लीकेशंस में डेमो अकाउंट भी यूज कर सकते हैं
  5. जब आप कोई शेयर खरीदे तो आपको ध्यान देना है कि वह कंपनी पिछले कुछ सालों महीनों में कितने प्रॉफिट को दे पाई है लोगों को उसके हिसाब से ही आप उस पर पैसा लगाएं
  6. किसी के भी कहने पर आपको किसी भी प्रकार के शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना है सबसे पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी लेनी है तभी आपको वहां पर निवेश करना है वरना आप प्रॉफिट की जगह लॉस कर देंगे अपना
  7. पहले ही आपको तय करना है कि कितने टॉपिक के बाद आप अपना शेयर बेच देंगे
  8. जैसे ही आप कुछ प्रॉफिट कमा लेते हैं तो आपको वहां पर ज्यादा लालच नहीं करना है और अपने शेयर्स को प्रॉफिट के बाद सेल कर देना है
  9. अगर आप इसे भूल जाते हैं तो इसमें आपका फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी हो सकता है क्योंकि शेयर बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं

अगर आप सभी लोगों ने निवेश कर दिया है तो आपको उस पर ध्यान देना काफी जरूरी होता है क्योंकि अगर आप ध्यान नहीं देंगे और आपके शेयर घट जाएंगे तो आपका वहां पर बहुत बड़ा लॉस हो जाएगा तो आपको अपने निवेश पर नजर रखनी है और जैसे ही प्रॉफिट में आता है कुछ साल या कुछ समय के बाद तो आपको उस पर प्रॉफिट होने के बाद शेयर को सेल कर देना है how to invest money in share market

शेयर मार्केट नुकसान या फायदा

देखिए शेयर मार्केट एक प्रकार का बाजार होता है जिसमें प्राइस घटते और बढ़ते रहते हैं तो आपको यहां पर फायदा भी हो सकता है और नुकसान भी हो सकता है अगर आप सही कंपनी के शेयर को खरीदते हैं जो भविष्य में प्रॉफिट में होने वाली है तो आपको इतना फायदा हो जाएगा कि आपने सोचा नहीं होगा लेकिन अगर आप ऐसी कंपनी के शेयर को खरीदते हैं जो कि लॉस में जाने वाली है तो आपका वहां पर लॉस ही होगा

शेयर्स को खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में जान ले युवा कुछ समय पहले से कितना प्रॉफिट लोगों को जनरेट करके दे चुकी है अगर उसके काफी समय पहले से प्रॉफिट अच्छे चल रहे हैं तो आप उसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं how to invest money in share market

पोस्ट का निष्कर्ष

तो आप लोगों को आज हमने बताया how to invest money in share market के बारे में इस पोस्ट में हमने आपको यह बताने की कोशिश की है कि आप लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन इसमें लॉस भी हो सकता है share market mein invest kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी आपको हमने स्टेप बाय स्टेप दे दी है और आपको सभी चीजों को बारीकी से समझा दिया है और हमने बताया कि आपको किस बात का ध्यान रखना है जिसे आप लॉस में ना जाएं

तो इसका यही निष्कर्ष निकलता है आप लोग कम समय में ज्यादा प्रॉफिट जनरेट करना चाहते हैं तो आप लोग शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर सकते हैं लेकिन सभी बातों का ध्यान रखते हुए सभी चीजों को ध्यान से समझने के बाद ही आप शेयर मार्केट में पैसा निवेश करें


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.