Google pay पर 2022 में लोन कैसे लें . गूगल पे से पर्सनल लोन . दोस्तों आजकल बहुत सारे लोगों को जल्दी और आसानी से पर्सनल लोन चाहिए होते हैं . और ऐसे में हम बहुत सारी अन्य कंपनियों की ओर ध्यान देते हैं . पर इस जद्दोजहद में हम यह बात भूल जाते हैं . कि हम जिस ऐप पर सबसे ज्यादा ट्रस्ट करते हैं . उनसे भी लोन लिया जा सकता है .
जी हां दोस्तों , आप गूगल पे से बहुत ही सरलता के साथ और आसानी से पर्सनल लोन ले सकते हैं . वह भी बहुत कम ब्याज दर के साथ . तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे . आप गूगल पे पर आसानी से लोन कैसे ले सकते हैं . आपको यहां पर किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी . साथ ही आप यहां से कितना लोन ले सकते हैं , कम से कम और ज्यादा से ज्यादा . साथ ही आप इन लोन को कब तक लौट सकते हैं , उसके समय के बारे में .
Table of Contents
गूगल पे से लोन सुरक्षित और आसान

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं . कि गूगल एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी है . और इस पर हमारा ही नहीं बल्कि बहुत लोगों का ट्रस्ट है . ऐसे में हम कोई भी चीज गूगल से इस्तेमाल करते हैं . तो उसकी यह सहूलियत होती है . कि यह हमें धोखा नहीं देगी या फिर के हमें बीच मझधार में छोड़ कर नहीं जाएगी .
Google pay पर 2022 में लोन कैसे लें
गूगल पे से लोन लेने से पहले , यह आपको हम बताते चलें कि . गूगल पे खुद से लोन अपने कस्टमर को प्रोवाइड नहीं करता है . बल्कि वह बहुत सारी अन्य कंपनियों उसके साथ टाई अप करके रखे हुए हैं . जिनके जरिए वह लोन अपने कस्टमर तक पहुंचाते हैं . जैसे कि Navi Loan , Flexi Loans , IIFL Loan ने Google Pay के साथ अनुबंध किया है .
गूगल पे से पर्सनल लोन

गूगल पे पर से लोन लेने के लिए आपको कुछ स्टे को फॉलो करना होता है . साथ ही कुछ डॉक्यूमेंट के साथ में वेरीफाई करना होता है . जिसके बाद आप यहां लोन के लिए एलिजिबल होते हैं . और आपको यहां पर लोन मुहैया करा दी जाती है .
- Step 1 – अगर आपके पास है क्या एंड्राइड फोन है . और उसमें पहले से ही गूगल पे इंस्टॉल है . तो उसमें आपको सबसे पहले एक अकाउंट बनाना होगा .
- Step 2 – इसके साथ ही आपको एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात का ध्यान रखना है . कि आप जिस नंबर से गूगल पे अकाउंट बना रहे हैं . वह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए . साथ ही अगर आधार कार्ड से लिंक है . तो वह और भी अधिक अच्छी होती है .
- Step 3 – अब आपको अपने फोन नंबर और ईमेल के साथ अकाउंट को वेरीफाई करना होता है . जिसके बाद आपकी सारी डिटेल और ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ओटीपी . इन्हीं नंबर और ईमेल आईडी पर भेज दिए जाएंगे .
- Step 4 – अब आपका गूगल पे पर अकाउंट बन चुका है . और अब आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं .
- Step 5 – लोन लेने के लिए आपको बिजनेस और बिल वाले सेक्शन में आ जाना है . और वहां पर आपको एक एक्सप्लोर का ऑप्शन दिखेगा आपको उस पर चले जाना है .
- Step 6 – ऐसा करते ही आप गूगल पे के बिजनेस पेज वाले का स्थान पर चले आएंगे . और यहां आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे . जैसे Food , Travel , Finance आदि . इन सब में आपको फाइनेंस वाले सेक्शन पर क्लिक करना है .
- Step 7 – यहां पर आपको गूगल के द्वारा , बहुत सारे लोन एप्लीकेशन देखने को मिल जाएंगे . जैसे Zest Money , Money View , Prefr Loan , Early Salary आदि . आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इन एप्लीकेशन के जरिए लोन आसानी से ले सकते हैं .
- Step 8 – अब जीस ऐप से आप लोन चाहते हैं . आपको वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा .
- Step 9 – अकाउंट बनाने के बाद आपको वहां पर मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है .
- Step 10 – इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई किया जाएगा . साथ ही आपकी सिविल स्कोर पर भी नजर दिया जाएगा .
- Step 11 – इसके बाद ही अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे . तो आपके अकाउंट में जल्द से जल्द इंस्टेंट पर्सनल लोन भेज दिया जाएगा .
गूगल पे से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज .
गूगल पे से लोन लेने के लिए आपको महज कुछ बहुत ही बेसिक दस्तावेज की जरूरत पड़ती है . जिससे आप तुरंत ही अपने लोन के रिक्वेस्ट को अप्लाई कर सकते हैं .
- आधार कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- पैन कार्ड
- इनकम प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फोटो
गूगल पे से आपको कितना लोन मिल सकता है
गूगल पे के जरिए आप मिनिमम 1000 से 500000 तक की लोन सेवा आसानी से अर्जित कर सकते हैं . पर लोन की अमाउंट आपके सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती है . कि आप को मैक्सिमम कितना लोन मिल सकता है . साथियों जिस कंपनी से लोन ले रहे हैं . वहां पर आप एक बार जरूर देख लें . कि आपको कितना लोन दिया जा रहा है , आपके बैंक अकाउंट में .
गूगल पे पर लोन ब्याज दर .
गूगल पे पर आपको ढेरों कंपनियां देखने को मिल जाएगी . तो आपको यहां पर तुलना करना होगा अलग-अलग कंपनियों में . क्योंकि कई बार यहां पर आपको ऐसी कंपनियां भी मिल जाती है . जो आपको 0% ब्याज दर पर लोन दे देती है . पर यहां पर अगर नियमित लोन ब्याज दर की बात करें तो 1.33% रहता है .
गूगल पे पर लोन चुकाने की अवधि .
दोस्तों अगर बात करें गूगल पे पर लोन चुकाने की अवधि की . तो यहां पर आपको बहुत फ्लैक्सिबिलिटी मिल जाती है . जिससे आप यहां पर आसानी से EMI के द्वारा लोन चुका सकते हैं . यहां पर आपको मिनिमम 3 महीने और मैक्सिमम 5 साल तक की अवधि देखने को मिल जाती है .
निष्कर्ष : गूगल पे से पर्सनल लोन
दोस्तों मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी लोगों को जो भी जानकारी दी है उस जानकारी की मदद से आप सभी लोग गूगल पे पर आसान तरीके से लोन ले सकते है दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करें
0 Comments