Business Ideas for Women . महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया . आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही है . ऐसे में , अगर आप भी यह घरेलू महिला हैं . और चाहते हैं , अपने खाली समय में कोई अच्छा बिजनेस या फिर स्टार्टअप करना . तो आप बिल्कुल ही सही आर्टिकल पर आए हैं . क्योंकि आज यहां हम , आप सबके लिए . जिन सारे तरीके के बारे में बताए जा रहे हैं . वह काफी सहज है . घरेलू महिला की दृष्टि से . ताकि वह अपने खाली समय को बेहतरीन और उपयोग की चीज के लिए यूज कर सकें .
Table of Contents
महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया

अगर आप एक मध्यमवर्ग परिवार से हैं . तो आज के दिन महिलाओं को भी . घर खर्च में हाथ बढ़ाना काफी महत्वपूर्ण हो गया है . ऐसे में बहुत सारे तरीके आ गए हैं . जहां से महिलाएं अपने लिए अर्निंग स्टार्ट कर सकते हैं . महिलाओं के पास दिन के कुछ समय ऐसे बच जाते हैं . जहां पर वह अपने समय को बेहतर ढंग से यूज करना चाहती है .
जैसे कि अगर आप एक हाउसवाइफ है . तो बच्चों को स्कूल भेजने के बाद .?और घर के सारे काम काज कंप्लीट करने के बाद . आप लोगों के पास दोपहर को अच्छा खासा समय बच जाता है . और इसी समय को आप यूज़ करके . घर खर्च और अपने छोटे मोटे खर्चे आराम से उठा सकते हैं . Business Ideas for Women
टिफिन सर्विस बिजनेस आइडिया .
जैसे जैसे हमारे देश में शिक्षा के दर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है . इसके साथ ही बहुत सारे ग्रामीण और आसपास के क्षेत्रों के . अधिकांश स्टूडेंट और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे . शहरों की तरफ रुख कर रहे हैं . और भी बच्चों की मदद से आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं .
टिफिन सर्विस बिजनेस क्या है

जैसे ही शिक्षा और अन्य काम कार्यों के लिए . बहुत सारे स्कूली बच्चे और कॉलेज के स्टूडेंट . या फिर अन्य युवा शहरों की तरफ रुख करते हैं . तो ऐसे में वह अपने घर से दूर हो जाते हैं . और साथ ही , वे लोग इस टाइम किसी चीज को सबसे ज्यादा मिस करते हैं . तो वह है घर के स्वादिष्ट व्यंजन .
और महिलाएं इस बिजनेस को आसानी से ऑपरेट और डोमिनेट कर सकती है . टिफिन सर्विस बिजनेस में , आपको कहां से आए लोगों से जुड़ने की जरूरत होती है . और उन्हें टिफिन की मदद से खाना देना होता है , समय-समय पर . यह बिजनेस करना महिलाओं के लिए और भी आसान इसलिए हो जाता है . क्योंकि वह अपने ही घर की खाना बनाने के साथ-साथ . अपनी टिफिन सर्विस को भी एक साथ चला सकते हैं .
टिफिन सर्विस बिजनेस कैसे स्टार्ट करें
अगर आपने डिसाइड कर लिया है कि आपको टिफिन सर्विस बिजनेस स्टार्ट करना है . तो यह बहुत ही आसान तरीके से स्टार्ट हो सकती है . सबसे पहले आपको यह पता लगाना होगा कि आपके आसपास कहां कहां , बच्चों के रहने के लिए लॉजेस और किराएदार हैं . इसके बाद आपको इन सारे जगहों पर टेंप्लेट और पोस्टर लगाने की जरूरत होगी .
इसके साथ ही शाम के समय आप उस इलाके में दौरा करें . और आते जाते बच्चों को अपनी टिफिन सर्विस के बारे में बताएं . एक और बहुत ही बेहतरीन विकल्प हो जाता है . कि आप डायरेक्ट ट्यूशन यहां पर स्कूल से कांटेक्ट कर सकते हैं . क्योंकि अगर आप लार्ज स्केल में एक साथ बिजनेस के बहुत सारे टिफिन लगाना चाह रहा है . तो आपको बहुत सारे कस्टमर चाहिए . और यहां पर ट्यूशन और कॉलेज या फिर स्कूल आपकी मदद बहुत ही सही ढंग से कर सकती हैं .
आपको स्कूल या फिर ट्यूशन से कांटेक्ट करके अपना पेडः प्रमोशन कराना होगा उनके यहां पर . ऐसा करने से उस संस्थान में पढ़ने वाले . बहुत सारे बच्चे जो वहां पर बाहरी क्षेत्र से आए होंगे . वह आपसे डायरेक्ट जुड़ सकेंगे . वहीं अगर आपके पास शुरुआत में लागत नहीं है . तो आप इन ट्यूशन और स्कूल के बाहर छुट्टी के समय . अपनी पोस्टर से अपनी विज्ञापन खुद कर सकते हैं . साथ ही अपने टेंप्लेट को बांट कर , अपना नेटवर्क बढ़ा सकते हैं .
शुरुआत में इस तरीके से टिफिन सर्विस के लिए कस्टमर लाएं
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने के बाद , उनके शुरुआती दिन में . थोड़ी मशक्कत देखने को मिलती है . पर इस आर्टिकल में हम आपके लिए इसका भी उपाय लेकर के आए हैं . अगर आपके पास बहुत ही कम लागत है . तो आप हमारी बताए गए , इस उपाय को इस्तेमाल करें . और आपको रिजल्ट जरूर देखने को मिलेगा .
क्योंकि हमने अपने कॉलेज के दिनों में . कुछ ऐसे टिफिन सर्विस को देखा . जो बहुत ही शानदार टेंपलेट और ऑफर के साथ , हमारे बीच आए थे . और हम में से अधिकतर लोग उनसे जाकर ही जुड़े थे . तो आप सभी इस चीज को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं .
हमारे टिफिन सर्विस ऑर्गेनाइजर ने . अपने टेंपलेट पर खास शब्दों में यह लिखा था . कि उनके यहां आप 5 दिन तक खाने के ट्रायल ले सकते हैं . अगर आपका उनका खाना पसंद आता है . तो आप कंटिन्यू कर सकते हैं . वहीं आपको अगर खाने में थोड़ी सी भी शिकायत देखने को मिलती है . तो वह आपसे पैसे की डिमांड नहीं करेंगे बीते 5 दिनों की . इसकी ठीक नीचे ही . उन्होंने अपनी मैन्यू के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी . जो काफी बेहतरीन लगी हमारी सभी साथियों को . साथ ही उन्होंने शाकाहारी बच्चों के लिए स्पेशल व्यवस्था की जानकारी भी दी हुई थी . जिस कारण हमारे ग्रुप के ज्यादातर दोस्तों को . एक बार में ही उनका प्रस्ताव पसंद आ गया . और बहुत लोगों ने पोस्ट ट्रायल के लिए उन्हें तुरंत कांटेक्ट किया . और उनसे लोंग टाइम तक जुड़े रहे .
निष्कर्ष : महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया
इस टिफिन सर्विस बिजनेस में आपको एक बात का ध्यान रखना होगा . कि आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर कॉम्प्रोमाइज ना करें . क्योंकि यहां आपकी ब्रांडिंग आपके टिफिन के ही स्वाद के तौर पर होती है .
0 Comments