Business Ideas | स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया in 2022 तो फ्रेंड जैसा कि आप सब जानते हैं . आजकल के जमाने में बहुत सारे लोग , बिजनेस की और अपना कदम बढ़ा रहे हैं . और यह बहुत अच्छी बात है . क्योंकि अब लोग आत्मनिर्भर बनने की राह में चल रहे हैं . और अगर भारत की इकोनामी ग्रोथ की बात करें . तो ऐसे में हमारा बिज़नेस की ओर अग्रसर होना . एक बहुत ही अच्छा पहल है . क्योंकि हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने भी इसकी सराहना की है .

स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया

आज हमारी समाज में ज्यादातर लोग . स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया की और अधिकतर कदम बढ़ा रहे हैं . क्योंकि दोस्तों स्मॉल स्केल बिजनेस आइडिया ही एक रास्ता देता है . हमें जहां पर कम लागत की के साथ हम अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं . और अपने व्यवसाय को आगे चलकर बड़ा भी कर सकते हैं .

तो इसी कड़ी में , हम आपके लिए लेकर के आए हैं . कुछ ऐसे ही बेहतरीन बिजनेस आइडिया . जो आज के दौर में आपको व्यवसायिक माहौल के साथ घुल मिलकर आगे बढ़ने में मदद करेगा . साथ ही यहां पर आप कम लागत में और अच्छी स्ट्रेटजी के साथ काम करे . तो जल्दी ही दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की कर सकते हैं .

Breakfast corner | ब्रेकफास्ट कॉर्नर

भारत सरकार के द्वारा हाल ही में जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक . देश में स्टूडेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है . और ऐसे में आपके लिए यहां पर अच्छी खासी बिजनेस अपॉर्चुनिटी निकल जाती है . रिपोर्ट के मुताबिक आज ज्यादातर बच्चे अपने शहर को छोड़कर , बड़े शहर में जाकर स्टडीज कर रहे हैं .

ऐसे में आप किसी भी बड़े स्कूल कॉलेज . या फिर एक ऐसे चौक पर जहां से बहुत सारे बच्चे गुजर रहे हैं . वहां पर आप अपने ब्रेकफास्ट कॉर्नर को खोल सकते हैं . और यहां पर आपको सुबह-सुबह एक अच्छी कमाई मिल जाती है . साथ ही दोस्तों , आपको बताते चलें कि ब्रेकफास्ट कॉर्नर एक ऐसा बिजनेस है . जो कि तब तक सफल है . जब तक आपके दुकान में स्वाद है . और एक बार आप स्टूडेंट की करीब आ जाते हैं . तो वह आपको जमीन से उठाकर आसमान तक ले जाते हैं . साथ ही आपको स्टूडेंट ब्रेकफास्ट कॉर्नर में जल्दी से बिजनेस बढ़ाने का मौका भी मिलेगा . और यहां पर आपके लगाए गए लागत भी जल्द से जल्द वापस आने की गुंजाइश रहती है . क्योंकि यहां पर आपको सप्ताह में सिर्फ 1 दिन छुट्टी के साथ लगभग हर एक दिन अच्छी कमाई मिल जाती है .

Juice Point | जूस पॉइंट / शेक्स काउंटर

जैसा कि लोग आजकल बहुत ज्यादा हेल्थ कॉन्शियस रह रहे हैं . और साथ ही युवाओं में भी आजकल जिम को बहुत ज्यादा अहमियत दीया जा रहे हैं . तो ऐसे में यहां पर आप अच्छी खासी बिजनेस से स्टार्ट कर सकते हैं . साथ ही इस बिजनेस में भी आपको कम लागत के साथ स्केलेबिलिटी भी देखने को मिल जाति हैं .

इस बिजनेस के लिए आप किसी भी पार्क के सामने या फिर चौक चौराहे के सामने अपनी कॉर्नर को स्टार्ट कर सकते हैं . या फिर हो सके तो आप एक पॉपुलर जिम एरिया जहां पर बहुत सारे जिम हो . वहां पर भी आप जूस पॉइंट स्टार्ट कर सकते हैं . क्योंकि अगर इन सारे जगह में अपने बिजनेस को स्टार्ट करते हैं . तो यहां पर आपको जल्दी से पहचान मिलेगा और आपका खुद का ब्रांड उभर कर आएगा .

इन बिजनेस में है पर्सनल ब्रांडिंग के फायदे .

साथ ही आपको दोस्तों बताते चलें कि जूस या फिर शेक्स काउंटर में आप जितनी अच्छी क्वालिटी दोगे अपने कस्टमर को . वह उतना ज्यादा आप के जूस के बारे में . और लोगों तक वॉइस पब्लिसिटी करेंगे . और अगर आपका एक बार इन लोगों के बीच भरोसा बन जाता है . तो आपको यहां पर कोई भी जल्दी से रिप्लेस नहीं कर पाएगा . क्योंकि दोस्तों जूस या फिर फूड कॉर्नर एक ऐसा सेक्टर है . जहां पर आप की क्वालिटी ही किंग मानी जाती है .

और आप जी सेक्टर में बिजनेस स्टार्ट करेंगे . यानी हेल्थ और स्टूडेंट के बीच . तो इन लोगों के बारे में बता दें , कि यह जब भी किसी पर भरोसा करते हैं . तो बहुत ही दिल से करते हैं . और इनकी भरोसे की वजह से . आज बिलीयन डॉलर कंपनी अपनी मार्केट चला रही है . तो अगर आप इन लोगों के बीच मशहूर हो जाते हैं . तो आपको आपके बिजनेस को एक ऊंचाई तक ले जाने में कोई भी नहीं रोक सकता है .

बिजनेस में स्केलेबिलिटी कितनी होगी .

स्टूडेंट और हेल्थ केयर एक ऐसा सेक्टर है . जहां पर आप अपने कस्टमर की मदद से . और भी ब्रांचेस खोल सकते हैं . जी हां फ्रेंड्स , हम इस बात पर इतना जोर इसलिए डाल रहे हैं . क्योंकि आप बहुत सारे ऐसे ब्रांड्स को जानते होंगे . जो कि कॉस्टमर के बीच काफी पॉपुलर हैं . और कस्टमर उस पर आंख बंद करके भरोसा करते हैं .

और आपको बताते चलें , इन सारे सेक्टर में आपको हेल्थ केयर और स्टूडेंट के रिलेटेड . जितने सारे भी ब्रांड है , वहां पर आपको एक अच्छा मार्जिन के साथ इस पापुलैरिटी को हासिल करने में कम समय लगता है . अगर आप अच्छी क्वालिटी सर्व करते हैं , अपने कस्टमर के सामने .

गवर्नमेंट स्कीम की सपोर्ट भी मिलेगी .

अगर आप स्मॉल स्केल बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं . तो आपको गवर्नमेंट सेक्टर से भी . काफी अच्छी खासी सपोर्ट देखने को मिल जाती है . साथ ही अपने यहां पर आपको कम से कम इंटरेस्ट के साथ लोन भी जल्दी से मुहैया करा दिया जाता है .

इसके साथ ही फ्रेंड्स अगर आप अपने बिजनेस की रिपोर्ट बैंक्स को दिखाते हैं महीने या फिर तिमाही , क्वार्टरली जिस प्रकार आप सहज हैं . और अगर आपकी रिपोर्ट अच्छी हुई तो बैंक की तरफ से आपको और लोन दी जाएगी . ताकि आप बिजनेस को और भी ज्यादा स्केल कर सके .

निष्कर्ष : बिजनेस आइडिया in 2022

दोस्तों अगर आपको हमारे बिजनेस आइडिया के इस आर्टिकल को पढ़कर जरा सा भी अच्छा लगा . और आप अपने खोजे गए रिजल्ट से संतुष्ट हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने करीबी के साथ भी शेयर कर सकते हैं .


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.