बुजुर्गों के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया, अगर आप की भी उम्र लग रिटायरमेंट की हो गई है . और आपकी नौकरी अब खत्म होने वाली है . तो आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे बिजनेस आइडिया लेकर के आए है . जिसकी मदद से आप के लिए आगे की रोजी रोटी , आसान हो जाएगी . साथ ही इन बिजनेस आइडिया की मदद से आप अपने रोजमर्रा की जिंदगी में काफी खुशहाल भी महसूस करेंगे .

रिटायरमेंट के बाद खुद का बिजनेस

रिटायरमेंट के बाद खुद का बिजनेस

रिटायरमेंट के बाद वह बिजनेस करना सबसे ज्यादा अच्छा होता है . जिसमें आपने पहले भी काम किया हूं . क्योंकि दोस्तों जब आप रिटायरमेंट की अवस्था में पहुंच जाते हैं . तो अधिकतर लोगों को नई शॉप इतना ज्यादा सहज नहीं लगता है . ऐसे में आप अपने पुराने जॉब जिसमें आप महारत हासिल कर चुके हैं . वह करना काफी इजी होता है . साथ ही उस तरीके से आप अपने काम को बोझ नहीं समझेंगे .

बेस्ट बिजनेस आइडिया रिटायरमेंट के बाद

रिटायरमेंट के बाद खुद का बिजनेस

आज हम जिन रिटायरमेंट बिजनेस आइडिया की बात करने जा रहे हैं . वह आपकी किए गए काम पर ज्यादा फोकस होने वाला है . जैसे कि अगर आप में से जो व्यक्ति इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं . उनमें से अधिकतर अभी कहीं ना कहीं काम कर रहे होंगे , और अपनी रिटायरमेंट के लास्ट स्टेज में होंगे . या फिर वह अभी जस्ट रिटायर कर चुके होंगे . तो हमारी सबसे बेहतरीन सलाह रहेगी , आपको अपनी बीते काम से प्रेरणा लेना चाहिए . और उस से रिलेटेड ही कुछ काम सोचना है . जो आप आगे कर सके .

ऑफलाइन ट्यूशन

जैसे कि अगर आप में से कोई सरकारी टीचर रह चुके हैं तो वह वह अपने मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ाकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं . वहीं अगर आप टीचर नहीं भी हैं तो आप तो कर पढ़े लिखे हैं . तो आप इस काम को बहुत ही बेहतर ढंग से कर सकते हैं . साथ ही आपको यह बताते चलें , कि जैसे-जैसे ऑनलाइन ट्यूशन की डिमांड बढ़ी है . वैसे ऑफलाइन ट्यूशन में काफी कम लोग अब जा रहे हैं . ऐसे में ऑफलाइन टीचर्स की काफी ज्यादा मांग बढ़ गई है . और इस मांग को आप जैसे रिटायर्ड लोग काफी अच्छी तरीके से भाई सकते हैं .

किताब लिखना होगा बेहतर विकल्प

अगर आप लिखने पढ़ने के शौकीन हैं . तो यह काम आपके लिए बहुत ही बेहतरीन होने वाला है . क्योंकि आज के दौर में कुछ लोग ऐसे भी हैं , मार्केट में . जो अपने बुजुर्गों से उनके दिनों और उनके संघर्षों के बारे में जानना चाहते हैं . साथ ही वह उन दिनों को भी महसूस करना चाहते हैं . जब लोग एक दूसरे से फोन पर नहीं बल्कि चिट्ठियां पर बात करते थे . और इस चीज को आप जैसे लोग काफी अच्छी तरीके से बयां कर सकते हैं . साथ ही अपने दिनों की बातें और अपने दिनों की यादें अगर आप कहानी के रूप में , उकेरे तो यह सोने पर सुहागा होगा . और मार्केट में काफी चलेगी .

इसके साथ ही अगर आप किसी काम में स्पेशलिस्ट रह चुके हैं . तो आप समय के साथ उनमें हुए बदलाव के बारे में काफी सही जानकारी लेख सकते हैं . और आपकी जानकारी काफी मायने रखने वाली है . क्योंकि यह समय के साथ तजुर्बे को दर्शाता है . वहीं जो लोग किसी भी चीज में स्पेशलिस्ट नहीं है वह वातावरण में हुए बदलाव . अपने सामाजिक परिवर्तन के ऊपर भी किताबें लिख सकते हैं . और पर्यावरण व सामाजिक परिवर्तन आप से बेहतर हम युवा लोगों को कोई नहीं समझा सकता . इसके साथ ही अगर आप चाहे तो अखबार से कांटेक्ट करके उनमें आर्टिकल लिख सकते हैं . जो कि काफी लोगों तक पहुंच सकेगा .

नीति सलाहकार बेहतर विकल्प

अगर आप पहले किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कंपनी मैं काम कर चुके हैं . तो आप इसकी जानकारी नए बिजनेस में स्कूल स्टार्ट करने में देकर मदद कर सकते हैं . यानी अगर एक टुक बात करें . तो आप निजी सलाहकार के रूप में काम करके मदद कर सकते हैं , किसी भी व्यक्ति की .

अगर आपके पास कुछ लीगल एक्सपर्ट और कानूनी जानकारी हैं . तो आप अपने घर पर ही अपनी कंसल्टेंट्स फॉर्म स्टार्ट कर सकते हैं . जहां पर आप नए-नए बिजनेस स्टार्टअप को कानूनी मसालों के बारे में आगाह कर सकते हैं . साथ ही कई सारे लीगल उलझाना को सुलझाने में कस्टमर की मदद करके उनसे चार्ज कर सकते हैं . साथ ही आप पर्सनल लीगल मैटर , प्रॉपर्टी डीलिंग , क्रिमिनल केस एडवाइस . जैसे अन्य लीगल मैटर पर भी कस्टमर को मदद कर सकते हैं .

रिटायरमेंट के बाद काम करना है काफी जरूरी

कई सारे मेडिकल विशेषज्ञों मैं भी यह बातें कहीं है . कि , रिटायरमेंट के बाद अगर बुजुर्ग कोई नई काम की और रुखसत करते हैं . तो ऐसे में उनके हेल्थ के लिए काफी अच्छा होता है . वहीं कई सारे सर्वे के मुताबिक जिन लोगों ने रिटायरमेंट के बाद काम नहीं किया वह काफी शारीरिक समस्या आ जाति है . साथ ही अगर गवर्नमेंट रिकॉर्ड की माने तो . अगर एक व्यक्ति रिटायरमेंट के बाद भी काम करता है तो उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी होती है . अन्य की तुलना में . इतना ही नहीं उनके यहां कम खर्च भी देखने को मिलता है . दबाव और उपचार के दृष्टिकोण से .

निष्कर्ष : रिटायरमेंट बिजनेस आइडिया

अगर आप ऊपर बताए गए बिजनेस आइडिया से सहमत हैं . और उन पर काम करते हैं . तो आप की रिटायरमेंट जर्नी काफी खुशहाल रहेगी . इसके साथ ही लास्ट में , हमारी आपको यही हिदायत रहेगी . कि आप अपने हिसाब से किए गए काम . के तौर पर उनसे इंस्पिरेशन लेकर . अपनी आगे की जिंदगी को कंटिन्यू रख सकते हैं . क्योंकि रिटायरमेंट के बाद बैठ जाना एक बहुत ही खराब डिसीजन होता है . तो आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो अपने बुजुर्ग मित्रों के साथ भी जरूर साझा करें .


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published.