Best Business Idea in Village आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन उनको तय करना नहीं आता है कि वह कौन सा बिजनेस करें जिस सेवा कम मेहनत कम खर्चे में ज्यादा मुनाफा कमा सके मैं आप सभी लोगों को Best Business Idea in Village के बारे में बताने वाला हूं कि आप सभी लोग गांव में रहकर के कौन सा बिजनेस करें जिससे आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें
गांव में आप सभी लोगों को कई प्रकार के Best Business Idea मिल जाएंगे और काफी सारे लोग गांव में रहकर के ही कई प्रकार के बिजनेस को करके अच्छी कमाई कर रहे हैं जिससे वह किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी में उतनी कमाई नहीं कर सकते हैं लेकिन वह अपना बिजनेस करके अच्छा प्रॉफिट कमा रहे हैं और आप सभी लोग भी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं मेरे द्वारा बताए गए गांव के कई बिजनेस से काम करके
Table of Contents
Best Business Idea in Village
गांव में आप सभी लोग कई प्रकार के Business को स्टार्ट कर सकते हैं गांव में बिजनेस करने के इतने प्रकार हैं जितना आप सोच नहीं सकते हैं क्योंकि आज के समय में बिजनेस करने के लिए इतने टॉपिक बन चुके हैं कि आप उनमें कौन सा बिजनेस करें यह तय नहीं कर पाएंगे लेकिन मैं आपको उन सभी business के बारे बताऊंगा

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस ( Best Business Idea in Village )
आप सभी लोगों को अगरबत्ती बनाने के लिए कई सारी कंपनियों ने एक सस्ते और अच्छे उपकरण का निर्माण किया है जिस उपकरण को आप काफी अफोर्डेबल प्राइस में खरीद करके आप अपना अगरबत्ती बनाने का बिजनेस घर पर ही शुरु कर सकते हैं कम पैसों मे Best Business Idea in Village
अगरबत्ती बनाने का मशीन आपको 20 से ₹25 हज़र रुपए में मार्केट में काफी आसान तरीके से मिल जाता है और आप उसके साथी जो तिलिया होती है और उसका का रॉ मैटेरियल होता है वह भी उसके साथ ही मिल जाता है और आप अलग से भी खरीद सकते हैं इन सभी सामानों को इकट्ठा करके आप घर पर ही अगरबत्ती बना सकते हैं और बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
बर्तन के लिए स्क्राइबर बनाने का बिजनेस
scribber manufacturing business आपको पता होगा आज के समय में बर्तनों को मारने के लिए एक स्क्राइबर लगता है जो पतले पतले तार से बना होता है बर्तनों को साफ करने के लिए आप सभी लोग इसका मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट कर सकते हैं काफी कम पैसे में ही अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं दुकानों पर बेच करके
स्क्राइबर मैन्युफैक्चरिंग के लिए जो मशीन आती है वह आपको 30 से ₹40 हज़ार रुपए में मार्केट में काफी आसान तरीके से मिल जाता है मशीन को ला करके आप सेट कर सकते हैं और उसके साथ मार्केट में आपको रॉ मैटेरियल भी मिल जाता है सिर्फ आपको रॉ मैटेरियल लाना है मशीन में डालकर के पंच करना है और आपका प्रोडक्ट तैयार हो जाता है सेल करने के लिए और आप सभी लोग इस प्रोडक्ट को दुकानों पर बेच करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
ब्रश बनाने का कारोबार
toothbrush manufacturing business आज के समय में हर कोई हर दिन तो ब्रश करता ही है तो आप सभी लोग व्रत मैन्युफैक्चरिंग स्टार्ट कर सकते हैं घर बैठे क्योंकि इसका जो मैन्युफैक्चर करने का मशीन होता है वह आपको 40 से ₹50 हजार रुपए में मार्केट में मिल जाता है आप सभी लोग इस मशीन को खरीद करके घर पर लगा सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
मशीन को घर पर सेट करने के बाद आपको मार्केट में ब्रश का मटेरियल मिल जाता है और उसके साथ ही पैकिंग का भी मटेरियल मिल जाता है सिर्फ आपको मशीन में डालकर उसको पैकिंग करना है और आपका प्रोडक्ट तैयार हो जाएगा अब आप इसे मार्केट में सेल कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
सहज जन सेवा केंद्र बिजनेस
Sahaj jan sewa Kendra दोस्तों आज के समय में सभी को कुछ ना कुछ फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए या पैन कार्ड आधार कार्ड जैसे काफी सारे डॉक्यूमेंट बनवाने होते हैं तो आप सभी लोग एक सहज जन सेवा केंद्र गांव में खोल करके लोगों की दिक्कतों का निवारण कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं लोगों को सर्विस दे कर के
sahaj jan sewa Kendra को खोलने के लिए आपको सबसे अच्छा service provider csc ही मिलेगा क्योंकि आज के समय में csc एक अर्ध सरकारी सर्विस हो चुका है जिसमें आपको सरकार की सभी योजनाएं का डायरेक्ट प्रोवाइडर से ऐसे ही होता है वैसे आप सभी लोगों को सरकार की सभी योजनाओं को यूज करने के लिए बनाया गया है ज्यादातर सरकार की सर्विस आपको सीएससी डैशबोर्ड पर ही मिलेगी
सीएससी आईडी लेने के लिए आप सभी लोगों को एक TEC एग्जाम देना होगा इस एग्जाम में पास होने के बाद आपको जो सर्टिफिकेट मिलेगा उसकी मदद से आप सीएससी आईडी ले पाएंगे सीएससी आईडी लेने के बाद आप सभी सर्विसेस को यूज कर सकते हैं और लोगों को सर्विस का फायदा दे करके कमाई कर सकते हैं
ग्राहक सेवा केंद्र ( CSP )
common service point ( CSP ) को लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि इसमें आपको थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए आपको किसी भी बैंक के द्वारा लिया जाता है यह एक प्रकार का मिनी बैंक होता है जो आपको बैंक की सुविधा प्रोवाइड करता है CSP POINT को बैंक इन सभी सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने के लिए लोगों को देता है
आप सभी लोग कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को बैंक में सम्मिट करके किसी भी बैंक का मिनी ब्रांच ले सकते हैं और अपने गांव पर ही इसके मिनी ब्रांच को ओपन करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इसमें आप जितना लेनदेन करते हैं या अकाउंट खोलते हैं उस पर बैंक आपको काफी अच्छा कमीशन देता है जिसे आप महीने के 25 से ₹30 हजार आसानी से कमा सकते हैं
पोस्ट का निष्कर्ष
Best Business Idea in Village हमने जो भी इस पोस्ट में जो भी बिजनेस आइडिया के बारे में बताया है वह आज के समय में काफी ज्यादा कारगर है और मुनाफे वाला बिजनेस है तो आप सभी लोग इन सभी बिजनेस में से किसी एक बिजनेस को स्टार्ट करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं
इन सभी बिजनेस को करने के लिए सबसे पहले आपको पैसा निवेश करना होता है बिना पैसे के आप लोग इन बिजनेस में शुरुआत नहीं कर सकते हैं और कमाई नहीं कर सकते हैं तो पैसा निवेश करने के बाद आप घर पर ही इन बिजनेस को स्टार्ट करके और बनाए हुए सामान को दुकानों तक पहुंचा करके अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं
पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद ( Best Business Idea in Village )
0 Comments